Direction: (172-176) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो रिक्त स्थान छुटे हुए हैं और उनके नीचे शब्द के पाँच जोड़े सुझाए गए हैं। इनमें से किसी एक जोड़े के शब्दों को रिक्त स्थानों पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्दों को ज्ञात कर उसकी क्रम संख्या को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है।
-
मंत्रिमंडल के मुख्य---------सामूहिक उत्तरदायित्व की अवधारणा से संबंधित है, इसका अर्थ है कि प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद सामूहिक रूप से -------के प्रति उत्तरदायी है।
-
- संरचना, सरकार
- विशेषता, लोकसभा
- आवश्यकता, देश
- कार्यप्रणाली, राष्ट्रपति
- इनमें से कोई नहीं
- संरचना, सरकार
सही विकल्प: B
NA