मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रिक्त स्थानों की पूर्ति » प्रश्न

Direction: (172-176) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो रिक्त स्थान छुटे हुए हैं और उनके नीचे शब्द के पाँच जोड़े सुझाए गए हैं। इनमें से किसी एक जोड़े के शब्दों को रिक्त स्थानों पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्दों को ज्ञात कर उसकी क्रम संख्या को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है।

  1. इस अर्थ प्रधान युग में हानि-लाभ का हिसाब-किताब लगाने में कोई -------नहीं है। बुरा यह है कि हम उन बातों का हिसाब लगाने लगे, जिनकी जीवन में कोई ------नहीं और उन बातों का हिसाब नहीं लगाएं जिनकी आवश्यकता है।
    1. अच्छाई, महत्व
    2. भलाई, संयोग
    3. बुराई, आवश्यकता
    4. बढ़ाई, भूमिका
    5. चतुराई, विकास
सही विकल्प: C

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.