Direction: (172-176) नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में दो रिक्त स्थान छुटे हुए हैं और उनके नीचे शब्द के पाँच जोड़े सुझाए गए हैं। इनमें से किसी एक जोड़े के शब्दों को रिक्त स्थानों पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है। सही शब्दों को ज्ञात कर उसकी क्रम संख्या को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए। दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना है।
-
अपने सार्वजनिक जीवन अथवा निजी जीवन में कहीं भी देखें हम एक दूसरे को ---------की कला का खुलकर उपयोग करते हैं, इसके बावजूद यह विश्वास करते हैं, इसके बावजूद यह विश्वास करते हैं कि हम ऐसा --------भी नहीं कर रहें हैं।
-
- मिलने, अकेले
- उछलने, कुछ
- व्यवहार, बिल्कुल
- तिरस्कार, स्वयं
- व्यापार, व्यर्थ
- मिलने, अकेले
सही विकल्प: B
NA