मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रचना - रचयिता » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।

  1. ऊधौ मन न भये दस बीस
    1. महादेवी वर्मा
    2. सूरदास
    3. मैथिलीशरण गुप्त
    4. रहीम
सही विकल्प: B

सूरदास भक्तिकालीन कृष्ण भक्त कवि थे। उन्होंने भ्रमरगीत सार में "ऊधौ मन न भये दस बीस" पंक्ति की रचना की थी।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.