Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
पर न हिम्मत हार, प्रज्वलित है प्राण में अब भी व्यथा का दीप।
-
- भवानीप्रसाद मिश्र
- अज्ञेय
- भारत भूषण
- दिनकर
- भवानीप्रसाद मिश्र
सही विकल्प: C
भारत भूषण नामक कवि ने अपनी कविता में 'पर न हिम्मत हार, प्रज्वलित है प्राण में अब भी व्यथा का दीप।' पंक्तियों की रचना की है।