मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रचना - रचयिता » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।

  1. केवल मनोरंजन न कवि का कर्म होना चाहिए।
    उसमें उचित उपदेश का भी मर्म होना चाहिए।।

    1. सुमित्रानंदन पंत
    2. मैथिलीशरण गुप्त
    3. हरिऔध
    4. भारतेंदु हरिश्चंद्र
सही विकल्प: B

'केवल मनोरंजन न कवि का कर्म होना चाहिए।
उसमें उचित उपदेश का भी मर्म होना चाहिए।।'
पंक्तियों की रचना मैथिलीशरण गुप्त ने की थी। इन पंक्तियों में कवि की समाज के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई देती है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.