मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दी गई पंक्तियों में उपयुक्त रस के सही भेद का चयन कीजिए -

  1. अटपटी उलझी लताएँ,
    डालियों को खींच लाएँ,
    पैर को पकडे अचानक,
    प्राण को कस ले,कँपाएँ,
    साँप की काली बताएँ।
    1. वीभत्स
    2. श्रृंगार
    3. रौद्र
    4. अद्भुत
सही विकल्प: A

अटपटी उलझी लताएँ,डालियों को खींच लाएँ, पैर को पकडे अचानक, प्राण को कस ले,कँपाएँ,साँप की काली बताएँ। उपर्युक्त पंक्तियों में विभत्स रस है। विभत्स रस का स्थाई भाव 'जुगुप्सा' आलम्बन 'घृणित वस्तु' एवं आश्रय 'दृश्य को प्रत्यक्ष करने वाले व्यक्ति' हैं।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.