Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दी गई पंक्तियों में उपयुक्त रस के सही भेद का चयन कीजिए -
-
हिमाद्रि तुंग श्रृंग से, प्रबुद्ध शुद्ध भारती।
स्वयं प्रभा समुज्जवला स्वतंत्रता पुकारती।
-
- भयानक
- हास्य
- वीर
- श्रृंगार
- भयानक
सही विकल्प: C
'हिमाद्रि तुंग श्रृंग से, प्रबुद्ध शुद्ध भारती। स्वयं प्रभा समुज्जवला स्वतंत्रता पुकारती।' उपर्युक्त पंक्तियों में वीर रस है, वीर रस का स्थायी भाव 'उत्साह' है। इसका आलंबन शत्रु एवं आश्रय उत्साहित व्यक्ति है।