Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दी गई पंक्तियों में उपयुक्त रस के सही भेद का चयन कीजिए -
-
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई।
जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई।
-
- शान्त
- श्रृंगार
- करुण
- हास्य
- शान्त
सही विकल्प: B
"मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरो न कोई। जाके सिर मोर मुकुट मेरो पति सोई।" उपर्युक्त पंक्तियों में श्रृंगार रस है। इसका स्थायी भाव 'रति' है। इसका आलंबन 'नायक-नायिका' है।