-
"काली घटा का घमंड घटा" उपर्युक्त पंक्ति में कौन-सा अलंकार है ?
-
- यमक
- उपमा
- उत्प्रेक्षा
- रूपक
- यमक
सही विकल्प: A
"काली घटा का घमंड घटा" उपर्युक्त पंक्तियों में यमक अलंकार है। यहां 'घटा' का अर्थ 'बादलों का समूह' और दूसरा 'घटा' का अर्थ 'कम हो गया' है। जब कविता में किसी एक शब्द का एक से अधिक बार भिन्न-भिन्न अर्थों में प्रयोग हो, तब वहां यमक अलंकार होता है।