Direction: निम्नलिखित में कौन सा रस है, चयन कीजिए।
-
कनक कनक ते सौ गुनी, मादकता अधिकाय।
वा खाए बौराय जग, या पाए बौराय।। ऊपर के दोहे में 'कनक' का क्या अर्थ है ?
-
- कण
- सोना
- धतूरा एवं सोना
- धतूरा
- कण
सही विकल्प: C
प्रश्न में पूछे गए दोहे में 'कनक' शब्द का अर्थ धतूरा एवं सोना है। इन पंक्तियों में यमक अलंकार है। यमक अलंकार में एक ही शब्द की आवृत्ति बार-बार होती है लेकिन इनके अर्थ भिन्न-भिन्न होते हैं।