ऊष्मा रसायन एवं वैधुत रसायन
-  विद्युत बल्ब का फिलामेण्ट (बल्ब तन्तु) निम्नलिखित में से कौन-सी धातु का बना होता है ?
- 
                        सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें NA सही विकल्प: CNA 
-  निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
 1. विद्युत अपघटन के लिए प्रयुक्त पात्र वोल्टमीटर कहलाता है।
 2. विद्युत अपघटन में ऑक्सीकरण ऐनोड पर होता है।
- 
                        सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें NA सही विकल्प: BNA 
-  निम्नलिखित में से कौन-से कथन साधारणतया प्रयोग में आने वाली स्वचालित वाहन (ऑटोमोबाइल) बैटरी के बारे में सत्य हैं ?
 1. यह सामान्यतः सीसा-अम्ल बैटरी होती है।
 2. यह 2 वोल्ट विभव के छः सेलों की होती है।
 3. शक्ति विसर्जित करते समय इसके सेल गैल्वैनी सेलों की तरह काम करते हैं।
 4. पुनःआवेशित होते समय इसके सेल विद्युत अपघटनी सेलों की तरह काम करते हैं।
 नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
- 
                        सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें NA सही विकल्प: ANA 
-  'फ्यूल सेल्स' (fuel cells), जिससे हाइड्रोजन से समृद्ध ईंधन और ऑक्सीजन का उपयोग विद्युत पैदा करने के लिए होता है, के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिये।
 1. यदि शुद्ध हाइड्रोजन का उपयोग ईंधन के रूप में होता है, तो फ्यूल सेल उप-उत्पाद (बाई-प्रोडक्ट) के रूप में ऊषा एवं जल का उत्सर्जन करता है।
 2. फ्यूल सेल्स का उपयोग भवनों को विद्युत प्रदाय के लिए तो किया जा सकता है, किन्तु लैपटॉप कम्प्यूटर जैसी छोटी युक्तियों (डिवाइसेज) के लिए नहीं।
 3. फ्यूल सेल्स प्रत्यावर्ती धारा (AC) के रूप में विद्युत उत्पादन करते हैं।
 उपरोक्त कथनों में से कौन-सा सही है ?
- 
                        सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें NA सही विकल्प: ANA 
-  निम्नलिखित कथनों में से सही कथन को चुनिए
 1. ऊष्माक्षेपी अभिक्रिया में अभिकारक की ऊर्जा उत्पाद से अधिक होती है।
 2. रुद्धोष्म प्रक्रम में आयतन पूरी अभिक्रिया में स्थिर रहता है।
 3. किसी विलगित निकाय की कुल ऊर्जा स्थिर रहती है।
- 
                        सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें NA सही विकल्प: CNA 
 
	