-
निम्नलिखित में से कौन-से कथन साधारणतया प्रयोग में आने वाली स्वचालित वाहन (ऑटोमोबाइल) बैटरी के बारे में सत्य हैं ?
1. यह सामान्यतः सीसा-अम्ल बैटरी होती है।
2. यह 2 वोल्ट विभव के छः सेलों की होती है।
3. शक्ति विसर्जित करते समय इसके सेल गैल्वैनी सेलों की तरह काम करते हैं।
4. पुनःआवेशित होते समय इसके सेल विद्युत अपघटनी सेलों की तरह काम करते हैं।
नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
-
- 1, 2, 3 और 4
- 1, 2 और 3
- 2 और 4
- 3 और 4
- 1, 2, 3 और 4
सही विकल्प: A
NA