विपरीतार्थक शब्द


Direction: नीचे लिखे प्रश्नों में दिये गये शब्दों के विलोम बताइये।

  1. योगी









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    ' योगी ' (जो योग में लिप्त हो) का विलोम ' भोगी ' (जो भोग-वासना में लिप्त हो) होगा ब्रह्मचारी का अर्थ है जो पुरुष ब्रह्मचर्य का व्रत धारण करे। गृहस्थ वह है जो गृहस्थी में रत हो।


  1. साकार









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    ' साकार ' (जिसका कोई आकार हो) का विलोम शब्द ' निराकार ' (जिसमें कोई गुण या आकर न हो) है। किसी प्रकार के दोष को ' विकार ' कहते हैं।



  1. ' कृपण ' का उपयुक्त विलोम शब्द चुनें।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    ' कृपण ' का विलोम शब्द ' दानी ' है। जो भिक्षा माँग कर गुजारा करे वह ' भिखारी ' है; जो परोपकार करे वो ' परोपकारी ' है।


  1. ' मानव ' का सही विलोम शब्द चुनिए :









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    ' मानव ' का विलोम ' दानव ' है, जबकि दैव्य एवं राक्षस समान अर्थ वाले हैं। ' पुरुष का अर्थ ' ' नर ' है.



  1. ' अर्वाचीन ' का सही विलोम शब्द चुनिये :









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    ' अर्वाचीन ' का विलोम शब्द ' प्राचीन ' है नूतन, नव्य एवं नवीन समान अर्थ वाले हैं इनका अर्थ ' नया ' है इनमें ' नव्य ' विशेषण शब्द है।