राष्ट्रवादी आंदोलन का दूसरा चरण (1906 - 1918)
- "याद रखना कि पृथक निर्वाचन क्षेत्र बनाकर हम एक ऐसे घातक विष के बीज बो रहे हैं जिसकी फसल बड़ी कड़वी होगी।"
उपरोक्त कथन निम्न में से किसका है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
NA
- कथन (A) वायसराय मिण्टो II ने राजनीतिक सुधारों के विषय में सलाह के लिए अगस्त, 1906 में 'अरुण्डेल कमेटी' का गठन किया था। इसने विभाजित बंगाल को पुनः संयुक्त करने पर बल दिया था।
कारण (R) ब्रिटिश सरकार ने विविश होकर बंगाल विभाजन को 1911 ई. में रद्द कर दिया गया।
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
NA
- 1908 में 6 वर्ष की कारावास की सजा स्वन्त्रता संग्राम के किस उग्रवादी नेता को दी गई थी ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: B
NA
- 1918 के कांग्रेस अधिवेशन के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. 1918 के कांग्रेस अधिवेशन की अध्यक्षता मदन मोहन मालवीय ने दिल्ली में की।
2. 1918 के कांग्रेस के विशेष अधिवेशन की अध्यक्षता सैय्यद हसन इमाम ने बम्बई की।
इसी अधिवेशन में पहली बार मौलिक अधिकारों की मांग की गई।
उपरोक्त में से कौन-सा कथन सही है ?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: C
NA
- जलियाँवाला बाग हत्याकांड की जांच हेतु कांग्रेस द्वारा गठित तहकीकात कमेटी के अध्यक्ष निम्न में से कौन -थे?
-
सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें
NA
सही विकल्प: D
NA