मौलिक अधिकार


  1. निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन 'उत्प्रेषण रिट' के सम्बन्ध में सही है/हैं ?
    1. एक न्यायालय, अधिकरण अथवा अधिकारी होना चाहिए, जिसे न्यायिक रूप से कार्रवाई करने के दायित्व सहित मौलिक अधिकारों से जुड़े प्रश्नों का निर्णय लेने का कानूनी अधिकार हो।
    2. उत्प्रेषण रिट का अधीनस्थ न्यायालय में कार्यवाहीयों की प्रवृत्ति के दौरान उपलब्ध होती है।
    निम्नलिखित कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    NA


  1. सूची l को सूची ll के साथ सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए कूट का प्रयोग करते हुए सही उत्तर चुनिए
    सूची l (अनुच्छेद)सूची ll (उपबन्ध)
    A. अनुच्छेद 141. राज्य किसी नागरिक के विरुद्ध केवल धर्म, मूल वंश, जाति, लिंग, जन्मस्थान या इनमें से किसी के आधार पर कोई विभेद नहीं करेगा।
    B. अनुच्छेद 15 2. राज्य भारत के राज्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति को विधि के समक्ष समता से या विधियों के समान संरक्षण से वंचित नहीं करेगा।
    C. अनुच्छेद 163. 'अस्पृश्यता' का अन्त किया जाता है और उसका किसी भी रूप में आचरण निषिद्ध किया जाता है।
    D. अनुच्छेद 174. राज्य के अधीन किसी पद पर नियोजित या नियुक्ति से सम्बन्धित विषयों में सभी नागरिकों के लिए अवसर की समाता होगी।









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    NA



  1. भारत के संविधान में 'शोषण के विरुद्ध अधिकार' का भाग होने के रूप में निम्नलिखित में से कौन-कौन-से विचार किए गए हैं ?
    1. मानव के दुर्व्यवहार और बलात श्रम का प्रतिषेध
    2. अस्पृश्यता का अन्त
    3. अल्पसंख्यक वर्गों के हितों का संरक्षण
    4. कारखानों व खानों में बालकों के नियोजन का प्रतिषेध









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: C

    NA


  1. जहाँ तक महिलाओं की गरिमा एवं समानाधिकार का प्रश्न है, लोकतन्त्र किस प्रकार सहायक है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    NA



  1. भारत में यदि एक धार्मिक सम्प्रदाय को राष्ट्रीय अल्पसंख्यक का दर्जा मिल जाए तो वह किस विशेष लाभ का अधिकारी होगा ?
    1. यह विशेष शिक्षण संस्थाओं की स्थापना तथा उनका संचालन कर सकता है।
    2. भारत का राष्ट्रपति उक्त समुदाय के एक व्यक्ति को लोकसभा में नामित कर सकता है।
    निम्न में से कौन-से कथन सही है ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    NA