निर्वाचन प्रणाली एवं दलीय व्यवस्था


  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
    1. दल-बदल विरोधी कानून किसी निर्वाचित सदस्य पर अपने दल के सुस्पष्ट अधिदेश के विरोध में मत देने पर प्रतिबन्ध लगाता है।
    2. दल-बदल विरोधी उपबन्ध उस समय लागू नहीं होता जब किसी दल के एक-तिहाई सदस्य दल के अधिवेश की अवज्ञा करते हैं तथा स्वयं को एक पृथक दल के रूप में संगठित करते हैं।
    इन कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं ?









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    NA


  1. इन्द्रजीत गुप्ता समिति की सिफारिशों पर विचार करें।
    1. चुनाव खर्च सरकार वहन करें और इसके लिए एक चुनाव कोट का निर्माण हो।
    2. राष्ट्रीय दलों को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में व राज्यस्तरीय दलों को राज्यस्तरीय क्षेत्र में एक कार्यालय और टेलीफोन सुविधा निः शुल्क उपलब्ध कराई जाए।
    3. ग्राम चुनाव सामग्री हर मतदाता के पास निःशुल्क दी जाए
    कूट का प्रयोग कर से उत्तर का चयन करें केवल









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    NA



  1. इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें किनके साथ संयुक्त रूप से विकसित की गई है ?
    1. भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
    2. भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड
    3. इलेक्ट्रॉनिक्स कार्पोरेशन ऑफ इण्डिया लिमिटेड
    4. भारत संचार निगम लिमिटेड









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: B

    NA


  1. किसी भी राजनीतिक दल को क्षेत्रीय दल के रूप में मान्यता प्राप्त करने के लिए









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: A

    NA



  1. वर्ष 2003 में यथा संशोधित संविधान (52 वा संशोधन) अधिनियम, 1985 के अनुसार दसवीं अनुसूची के अन्तर्गत एक विधायक की निर्हरता होगी, यदि
    1. वह ऐसे राजनैतिक दल की, जिसके टिकट पर निर्वाचित हुआ है, सदस्य स्वेक्षापूर्वक छोड़ देता है।
    2. वह अपने राजनैतिक दल द्वारा दिए गए दिशा-निर्देश के विरुद्ध मतदान करता है या मतदान से विरत रहता है।
    3. विभाजन के परिणामस्वरुप, एक-तिहाई से कम सदस्य सदन में नया समूह या दल बना लेते हैं।
    4. वह सदस्य जो स्वतंत्र सदस्य के रूप में निर्वाचित हुआ है, किसी राजनीतिक दल में शामिल हो जाता है।
    नीचे दिए फोटो का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए









  1. सुझाव देखें उत्तर देखें चर्चा करें

    NA

    सही विकल्प: D

    NA