मुख्य पृष्ठ » अर्थव्यवस्था » प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय एवं वित्तीय संस्था » प्रश्न
  1. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए
    1. WTO निर्यातकों द्वारा शुरू में अपने देश में ग्राहकों द्वारा प्रभावित की जाने वाली कीमत और आयातक देशों में प्रभावित की जाने वाली कीमत के बीच के अन्तर को समाप्त करने के आशय से आयात शुल्क उद्ग्रहण की अनुमति देता है।
    2. WTO आयातों पर शुल्क लगाने की इसलिए अनुमति देता है क्योंकि कुछ निर्यातक अपनी सरकारों से प्राप्त निर्यात सब्सिडी के कारण अनुचित लाभ उठा सकते हैं।
    ये शुल्क क्रमशः कहे जाते हैं
    1. प्रतिकारी शुल्क, प्रतिपादन शुल्क
    2. प्रतिकारी शुल्क, सुरक्षा प्रावधानों के अधीन शुल्क
    3. प्रतिपादन शुल्क, प्रतिकारी शुल्क
    4. प्रतिपादन शुल्क, सुरक्षा प्रावधानों के अधीन शुल्क
सही विकल्प: A

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.