मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वर्णो का जोड़ ( सन्धि ) » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दिए गए शब्द में प्रयुक्त संधि के प्रकार का चयन उसके निचे दिए गए विकल्पों में से कीजिए :

  1. निम्नलिखित में से एक कथन गलत है।
    1. संधि में दो पक्षों का मेल होता है।
    2. संधि तोड़ने को ' विच्छेद ' कहते हैं
    3. समास में पदों के प्रत्यय समाप्त कर दिये जाते हैं।
    4. समास तोड़ने को ' वीग्रह ' कहते हैं।
सही विकल्प: C

दो या दो से अधिक शब्दों के मेल से जब एक नया शब्द बनाया जाता है तो उस शब्द रचना विधि को ' समास रचना कहा जाता है जैसे : स्नान + गृह = स्नानगृह, दश + आनन = दशानन, घोड़ा + सवार = घुड़सवार आदि। इस प्रकार ' समास ' वह शब्द रचना है जिसमें अर्थ की दृष्टि से परस्पर स्वतंत्र संबंध रखने वाले दो या दो से अधिक शब्द मिलकर किसी अन्य स्वतंत्र शब्द की रचना करते हैं



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.