Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।
-
गए थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी
-
- मुश्किल में पड़ जाना
- कष्ट पहुँचाना
- गरीब हो जाना
- उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना पड़ा
- मुश्किल में पड़ जाना
सही विकल्प: D
गये थे रोजा छुड़ाने, नमाज गले पड़ी का अर्थ ' उपकार करने के बदले स्वयं को दुःख भोगना ' है। वाक्य प्रयोग- गली में लड़ाई हो रही थी मामले को सुलझाने गया था। लेकिन मुझे भी दो-चार हाथ लग गये। यह तो गये थे रोजा छुड़ाने, नमाज पड़ी गले वाली बात हुई।