मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन उनके नीचे दिए गए चार विकल्पों में से कीजिए।

  1. अपना हाथ जगन्नाथ
    1. अपने हाथ का भोजन प्रिय होता है
    2. अपने हाथों से भगवान जगन्नाथ की पूजा करना
    3. अपने वश में सब कुछ होना
    4. स्वयं किया हुआ कार्य फलदायी होता है
सही विकल्प: D

अपना हाथ जगन्नाथ का अर्थ है ' स्वयं किया हुआ कार्य फलदायी होता है '। वाक्य प्रयोग- सोहन अपने नौकर से बोलै मुझे धमकी मत दो मैं काम करना जानता हूँ, फिर अपना हाथ जगन्नाथ तो होता ही है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.