Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
आग लगन्ते झोपड़ा, जो निकले सो आप
-
- बहुत नुकसान हो जाए तो बचा हुआ भी व्यर्थ है
- मुकसान होते-होते जो कुछ बच जाए, वही बहुत है
- नुकसान हो जाये तो बड़ा कष्ट होता है
- आग लगने पर सब नष्ट हो जाता है
- बहुत नुकसान हो जाए तो बचा हुआ भी व्यर्थ है
सही विकल्प: B
आग लगन्ते झोपड़ा, जो निकले सो आप का अर्थ है ' मुकसान होते-होते जो कुछ बच जाए, वही बहुत है '। वाक्य प्रयोग- दुकान में आग लगी थी, दुकानदार जान पर खेलकर सामान बहार निकाल रहा था सच है आग लगन्ते झोपड़ा, जो निकले सो आप ।