Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई
-
- बेशर्म का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है
- साधनहीन व्यक्ति विवश हो जाता है
- सब नष्ट हो जाने के बाद सहायता का क्या लाभ
- बदनाम व्यक्ति को बुराई से क्या डर
- बेशर्म का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है
सही विकल्प: A
उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई का अर्थ है ' बेशर्म का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता है '। वाक्य प्रयोग- तुम सौरभ से कितना भी कह लो वह सफाई नहीं करेगा क्योंकि उसकी तो उतर गई लोई तो क्या करेगा कोई जैसी हालत है।