Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---
-
नेकी कर दरिया में डाल
-
- दूसरों पर उपकार के बदले कृतघ्नता ही मिलती है
- स्वार्थी पर किया गया परमार्थ व्यर्थ है
- किसी का उपकार करके भूल जाना चाहिए
- उपकार करने के लिए त्याग करना पड़ता है
- दूसरों पर उपकार के बदले कृतघ्नता ही मिलती है
सही विकल्प: C
नेकी कर दरिया में डाल का अर्थ है ' किसी का उपकार करके भूल जाना चाहिए '। वाक्य प्रयोग- हरीश ने साधु को भरपेट भोजन कराया लेकिन किसी को बताया नहीं। उसका सिद्धांत है नेकी कर दरिया में डाल।