मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » कहावतें » प्रश्न

Direction: निम्नांकित लोकोक्तियों के सही अर्थ का चयन कीजिये---

  1. नेकी कर दरिया में डाल
    1. दूसरों पर उपकार के बदले कृतघ्नता ही मिलती है
    2. स्वार्थी पर किया गया परमार्थ व्यर्थ है
    3. किसी का उपकार करके भूल जाना चाहिए
    4. उपकार करने के लिए त्याग करना पड़ता है
सही विकल्प: C

नेकी कर दरिया में डाल का अर्थ है ' किसी का उपकार करके भूल जाना चाहिए '। वाक्य प्रयोग- हरीश ने साधु को भरपेट भोजन कराया लेकिन किसी को बताया नहीं। उसका सिद्धांत है नेकी कर दरिया में डाल।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.