Direction: प्रश्न संख्या 155 और 156 में, लिखित लोकोक्तियों /मुहावरों के सही अर्थ चुनकर लिखिए।
-
" ऊँट के मुँह में जीरा "
-
- बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना
- जानवर को दवाई देना
- बड़े प्राणी को सन्त्वना देना
- बहुत बड़े प्राणी का भोजन बनना
- बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना
सही विकल्प: A
' ऊँट के मुँह में जीरा ' मुहावरे का सही अर्थ है - ' बहुत अधिक खाने वाले को बहुत कम देना '। वाक्य प्रयोग- राम दास रोटी खाता है जब वह किसी दावत में गया तो दो पूड़ी खाने के बाद ही लोग पूछने लगे और पूड़ी लोगे। राम बोला, इतना तो मेरे लिए ऊँट के मुँह में जीरा के समान है।