Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(1) जाति, देश और काल की सीमाओं में -
(य) साहित्यिक मूल्यांकन प्रस्तुत करेंगे, तो
(र) सामाजिक आवश्यकता-रागात्मक एकता
(ल) साहित्य की मूल उद्देश्य तथा
(व) बंधे रहकर यदि हम
(6) से ही दूर जा पड़ेंगे।
-
- ल र य व
- व य ल र
- व र ल य
- य ल र व
- ल र य व
सही विकल्प: B
(1) जाति, देश और काल की सीमाओं में - (व) बंधे रहकर यदि हम (य) साहित्यिक मूल्यांकन प्रस्तुत करेंगे, तो (ल) साहित्य की मूल उद्देश्य तथा (र) सामाजिक आवश्यकता-रागात्मक एकता (6) से ही दूर जा पड़ेंगे।