मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » वाक्यांशों को उचित क्रम में सजाना » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।

  1. (1) मैं शिक्षा और उपदेशों को अधिक महत्व नहीं देता।
    (य) यही कारण है कि तुम विक्षुब्ध हो।
    (र) उनमें कुछ भी नहीं।
    (ल) पाप और पुण्य भी केवल शब्द हैं।
    (व) वे केवल शब्द हैं।
    (6) तुम्हें इन उपदेशों से शांति नहीं मिलती।
    1. ल र य व
    2. र व ल य
    3. य व र ल
    4. व ल य र
सही विकल्प: B

(1) मैं शिक्षा और उपदेशों को अधिक महत्व नहीं देता। (र) उनमें कुछ भी नहीं।(व) वे केवल शब्द हैं।(ल) पाप और पुण्य भी केवल शब्द हैं।(य) यही कारण है कि तुम विक्षुब्ध हो।(6) तुम्हें इन उपदेशों से शांति नहीं मिलती।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.