Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(1) प्रधानमंत्री लोकसभा में बहुमत दल का नेता होता है।
(य) वह अपने मंत्रियों के समूह का चयन करता है।
(र) वह संसद और राष्ट्रपति के बीच संबंध को कड़ी होता है।
(ल) वह ऐसे किसी भी मंत्री को त्याग-पत्र देने के लिए बाध्य कर सकता है जो उसके साथ सहयोग न करें।
(व) वह मंत्रीपरिषद का अध्यक्ष व संसद का नेता भी होता है।
(6) आवश्यकता पड़ने पर मंत्रिपरिषद में फेर-बदल कर सकता है।
-
- य र ल व
- र ल य व
- र व य ल
- र य ल व
- य र ल व
सही विकल्प: C
(1) प्रधानमंत्री लोकसभा में बहुमत दल का नेता होता है। (र) वह संसद और राष्ट्रपति के बीच संबंध को कड़ी होता है। (व) वह मंत्रीपरिषद का अध्यक्ष व संसद का नेता भी होता है। (य) वह अपने मंत्रियों के समूह का चयन करता है। (ल) वह ऐसे किसी भी मंत्री को त्याग-पत्र देने के लिए बाध्य कर सकता है जो उसके साथ सहयोग न करें। (6) आवश्यकता पड़ने पर मंत्रिपरिषद में फेर-बदल कर सकता है।