Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(1) जंगल में जिस प्रकार
(य) अपनी संस्कृतियों के द्वारा एक-दूसरे के साथ मिलकर
(र) अनेक लता, वृक्ष और वनस्पति अपने
(ल) अविरोधी स्थिति प्राप्त करते हैं, उसी प्रकार राष्ट्रीय जन
(व) अदम्य भाव से उठते हुए पारस्परिक सम्मिलन से
(6) राष्ट्र में रहते हैं।
-
- य र व ल
- र व ल य
- व य र ल
- व र य ल
- य र व ल
सही विकल्प: B
(1) जंगल में जिस प्रकार (र) अनेक लता, वृक्ष और वनस्पति अपने (व) अदम्य भाव से उठते हुए पारस्परिक सम्मिलन से (ल) अविरोधी स्थिति प्राप्त करते हैं, उसी प्रकार राष्ट्रीय जन (य) अपनी संस्कृतियों के द्वारा एक-दूसरे के साथ मिलकर (6) राष्ट्र में रहते हैं।