Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(1) जब तक प्रेमचंद्र जी
(य) मुझे मुश्किल से घंटे-आधे घंटे का समय मिलता
(र) मेरे घर रहे
(ल) जब मैं उनके साथ चाय पीता था
(व) अन्यथा उनका समय अन्य व्यक्ति अधिकतर
(6) उनकी अनिच्छा से अपने अधिकार में कर लेते
-
- य व ल र
- र य ल व
- ल र व य
- व य र ल
- य व ल र
सही विकल्प: B
(1) जब तक प्रेमचंद्र जी (र) मेरे घर रहे (य) मुझे मुश्किल से घंटे-आधे घंटे का समय मिलता (ल) जब मैं उनके साथ चाय पीता था (व) अन्यथा उनका समय अन्य व्यक्ति अधिकतर (6) उनकी अनिच्छा से अपने अधिकार में कर लेते