Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(1) मिथकीय आवरणों को
(य) अर्थ देने वाले लोग
(र) शर्मभौम रचनात्मकता को पहचानने वाले कला समीक्षक
(ल) हटा उसे तथ्यानुयायी
(व) मनोवैज्ञानिक कहलाते हैं, आवरणों की
(6) कहलाते हैं।
-
- य ल व र
- ल य व र
- ल र व य
- य र व ल
- य ल व र
सही विकल्प: B
(1) मिथकीय आवरणों को (ल) हटा उसे तथ्यानुयायी (य) अर्थ देने वाले लोग (व) मनोवैज्ञानिक कहलाते हैं, आवरणों की (र) शर्मभौम रचनात्मकता को पहचानने वाले कला समीक्षक (6) कहलाते हैं।