Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(1) हमारी शिक्षा का
(य) होना चाहिए कि हम
(र) में रख सके तथा अपने शरीर को
(ल) अपने शरीर की अच्छी अवस्था
(व) प्रथम आदर्श यह
(6) बलवान व दृढ बना सके।
-
- र ल य व
- ल य व र
- व य ल र
- र व य ल
- र ल य व
सही विकल्प: C
(1) हमारी शिक्षा का (व) प्रथम आदर्श यह (य) होना चाहिए कि हम (ल) अपने शरीर की अच्छी अवस्था (र) में रख सके तथा अपने शरीर को (6) बलवान व दृढ बना सके।