Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(1) उसने मेरे ऊपर
(य) उसका वर्णन करना
(र) जो अपनी दुर्लभ कृपा की है
(ल) जो असंख्य उपकार किया है
(व) और इसके द्वारा मेरा
(6) मेरे लिए असंभव है।
-
- र व ल य
- ल व र य
- व य ल र
- ल य व र
- र व ल य
सही विकल्प: A
(1) उसने मेरे ऊपर (र) जो अपनी दुर्लभ कृपा की है (व) और इसके द्वारा मेरा (ल) जो असंख्य उपकार किया है (य) उसका वर्णन करना (6) मेरे लिए असंभव है।