Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दिए गए अनुच्छेदों के पहले और अंतिम वाक्यों में क्रमशः (1) और (6) की संज्ञा दी गई है। इसके मध्यवर्ती वाक्यों को चार भागों में बांटकर (य),(र),(ल),(व) की संज्ञा दी गई है। ये चारों वाक्य व्यवस्थित क्रम में नहीं है। इन्हें ध्यान से पढ़कर दिए गए विकल्पों में से उचित कदम चुनिए, जिससे सही अनुच्छेद का निर्माण हो।
-
(य) कमजोर और अव्यवस्थित सा
(र) शाम की घटना
(ल) महसूस कर रहा था
(व) के पश्चात से वह स्वयं को
-
- र व य ल
- ल य र व
- य ल र व
- इनमे से कोई नहीं
- र व य ल
सही विकल्प: A
(र) शाम की घटना (व) के पश्चात से वह स्वयं को (य) कमजोर और अव्यवस्थित सा (ल) महसूस कर रहा था