मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » समास » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक शब्द के लिए उसके निचे दिए गए विकल्पों में से उपयुक्त समास चुनिए :

  1. 'बारहसिंगा' शब्द में समास है :
    1. बहुव्रीहि समास
    2. कर्मधारय समास
    3. द्वन्द्व समास
    4. अव्ययीभाव समास
सही विकल्प: A

बारह हैं सिंग जिसके। बहुव्रीहि समास वहां होता है जहाँ समस्त पद में आये दोनों ही पद गौण होते हैं तथा ये दोनों मिलकर किसी तीसरे पद के विषय में कुछ कहते हैं और यह तीसरा ही पद 'प्रधान' होता है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.