मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » साहित्य बोध » प्रश्न
  1. 'उपन्यास-सम्राट' किसकी उपाधि है ?
    1. जयशंकर प्रसाद
    2. सुदर्शन
    3. अमृत लाल नागर
    4. प्रेमचंद
सही विकल्प: D

मुंशी प्रेमचंद को उपन्यास सम्राट कहा जाता है। इन्होंने निर्मला, सेवासदन, रंग भूमि, कर्म भूमि एवं गोदान आदि उपन्यासों की रचना की। जयशंकर प्रसाद चंद्रगुप्त, स्कन्दगुप्त, ध्रुवस्वामिनी नाटक एवं अमृतलाल नागर ने 'सुहाग के नूपुर' उपन्यास की रचना की।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.