मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » साहित्य बोध » प्रश्न
  1. हिंदी के सर्वप्रथम प्रकाशित पत्र का नाम है -
    1. सम्मेलन पत्रिका
    2. उदंड मार्तंड
    3. सरस्वती
    4. नागरी प्रचारिणी पत्रिका
सही विकल्प: B

'उदंत मार्तंड' हिंदी की सर्वप्रथम प्रकाशित साप्ताहिक पत्रिका है। इसका संपादन कलकत्ता से 1826 ईस्वी में पं जुगल किशोर शुक्ल द्वारा किया गया था। सन 1827 ईस्वी को इसका प्रकाशन बंद हो गया था।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.