मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » रचना - रचयिता » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।

  1. रानी केतकी (कहानी)
    1. वृंदावन लाल वर्मा
    2. किशोरीलाल गोस्वामी
    3. लल्लू लाल
    4. इंशा अल्लाह खां
सही विकल्प: D

इंशा अल्लाह खां उर्दू के प्रसिद्ध शायर थे। यह दिल्ली के रहने वाले थे। लेकिन बाद में लखनऊ चले गए। इन्होंने 1800 ई के आस-पास ठेठ हिंदी भाषा में 'रानी केतकी की कहानी' या 'उदयभान चरित' की रचना की थी। उनका संबंध कोलकाता के फोर्ट विलियम कॉलेज से था।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.