Direction: निम्नलिखित प्रत्येक प्रश्न में दी गई रचना /रचनांश के रचयिता के नाम का चयन उसके नीचे दिए गए चार विकल्पों से करें ।
-
जयशंकर प्रसाद की 'कामायनी' किस प्रकार की काव्य है।
-
- मुक्तक काव्य
- खंड काव्य
- महाकाव्य
- चम्पू काव्य
- मुक्तक काव्य
सही विकल्प: C
जयशंकर प्रसाद छायावादी कवि हैं। इन्होंने हिंदी में चंद्रगुप्त, स्कंदगुप्त, अजातशत्रु एवं ध्रुवस्वामिनी आदि नाटकों की रचना की है। जयशंकर प्रसाद का काव्य रचना में अमूल्य योगदान है। उन्होंने 'कामायनी' नामक महाकाव्य की रचना की है।