मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » हिंदी व्याकरण » प्रश्न
  1. इस गद्यांश में विशेषण कुल कितनी बार प्रयुक्त हुए हैं ?
    1. शून्य
    2. 1
    3. 2
    4. 3
सही विकल्प: D

निचे एक गद्यांश दिया गया है। इसे आधरित प्रत्येक प्रश्न के चार सम्भावित उत्तर दिए गए हैं , जिनमे से केवल एक उत्तर सही है ,गद्यांश को सही से पढ़िए तथा उसपर आधरित प्रत्येक प्रश्न का सही उत्तर चुनिए।
यदि तुम भविष्य को अपनी मुट्ठी में बंद चाहते हो तो समय के प्रत्येक क्षण का उपयोग करो। प्रत्येक क्षण तुम्हारी प्रगति का क्षण है। जीवन की दौड़ वास्तव में विद्यार्थी जीवन से आरम्भ होती है।जिन विद्यार्थीयों की दृष्टि दूर भविष्य के क्षितिज में अपने लक्ष्य को ढूंढने में लगी होती है , वे विश्राम नहीं किया करते।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.