मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » हिंदी व्याकरण » प्रश्न
  1. निम्नलिखित में से किस वाक्य में भविष्य काल है ?
    1. मैं आपकी प्रत्यक्षा करूंगा।
    2. मैंने एक पेड़ काट लिया।
    3. मैं पुस्तक पढ़ने वाला था।
    4. मैं आपका आभारी हूँ।
सही विकल्प: A

क्रिया के जिस रूप में कार्य के आने वाले समय में होने वाले का पता चलता है , उसे भविष्य काल कहते हैं। इन शब्दों के अन्त में गा,गी एवं गे शब्द आते हैं। वाक्य "मैं आपकी प्रत्यक्षा करूंगा।" भविष्य काल में है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.