-
माला फेरत जुग गया, फिरा न मन का फेर।
कर का मनका छारि दे, मन का मनका फेर।
-
- अनुप्रास
- श्लेष
- यमक
- रूपक
- अनुप्रास
सही विकल्प: C
प्रश्न में दी गई पंक्तियों में यमक अलंकार है क्योंकि एक 'मनका' का तात्पर्य मोतीयों से एवं दूसरे का तात्पर्य मन रूपी 'मनका' से है। यमक अलंकार में शब्दों की आवृत्ति होती है। लेकिन उनके अर्थ भिन्न-भिन्न होते हैं, जैसे मनका-मनका, कनक-कनक आदि।