मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न
  1. संदेसनि मधुबन-कूप भरे
    1. रूपक
    2. वक्रोक्ति
    3. निन्योक्ति
    4. अतिशयोक्ति
सही विकल्प: D

'संदेसनि मधुबन-कूप भरे।' पंक्ति में अतिशयोक्ति अलंकार है। संदेश इतने थे कि सारे मधुबन के कुएँ भर गए हैं। जो कि लोगसीमा का अतिक्रमण पर चढ़ा-बढ़ाकर की गई है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.