मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न
  1. रहिमन पानी राखिये, बिन पानी सब सून।
    पानी गए न ऊबरै, मोती मानूस चून।
    1. श्लेष
    2. उत्प्रेक्षा
    3. रूपक
    4. अनुप्रास
सही विकल्प: A

प्रश्न में दी गई पंक्तियों में श्लेष अलंकार है। यहाँ पानी शब्द के अनेक अर्थ है। मोती अर्थात मोती, मानुष अर्थात मनुष्य और चून अर्थात आटा से सभी पानी अर्थात जल के बिना अधूरे हैं।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.