मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रश्नों में दी गई पंक्तियों में उपयुक्त रस के सही भेद का चयन कीजिए -

  1. रौद्र रस का स्थाई भाव क्या है ?

    1. भय
    2. विस्मय
    3. क्रोध
    4. शोक
सही विकल्प: C

रौद्र रस का स्थायी भाव 'क्रोध' है. आलम्बन 'शत्रु एवं दुष्ट व्यक्ति', आश्रय 'क्रोधित व्यक्ति', संचारी भाव 'मद, उग्रता एवं चंचलता' आदि एवं अनुभव 'दाँत एवं ओ ओठ चबाना और कठोर बातें कहना' है।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.