मुख्य पृष्ठ » सामान्य हिन्दी » अलंकार,रस एवं छन्द » प्रश्न

Direction: निम्नलिखित प्रत्येक पद्यांश में सही छंद का चयन कीजिए :

  1. नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यहि काल।
    अली कली ही सौं बंध्यों, आगे कौन हवाल।

    1. दोहा
    2. सोरठा
    3. बरवै
    4. छप्पय
सही विकल्प: A

"नहिं पराग नहिं मधुर मधु, नहिं विकास यहि काल। अली कली ही सौं बंध्यों, आगे कौन हवाल। " उपर्युक्त पंक्तियों में 'दोहा' छंद है। दोहे में चार चरण हैं। इसके प्रथम तथा तृतीय चरण में क्रमशः 13-13 मात्राएँ एवं द्वितीय एवं चतुर्थ में कर्मशः 11-11 मात्राएँ होती हैं।



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.