मुख्य पृष्ठ » भारतीय राज्यव्यवस्था » निर्वाचन प्रणाली एवं दलीय व्यवस्था » प्रश्न
  1. भारत में निर्वाचन सरकार (इलेक्ट्रोल गवर्नमेण्ट) के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा एक कथन सही नहीं है ?
    1. निर्वाचनों का अधीक्षण, निर्देशन तथा नियन्त्रण भारत के निर्वाचन आयोग में निहित है।
    2. प्रत्येक प्रादेशिक निर्वाचन क्षेत्र के लिए एक ही सामान्य निर्वाचक नामावली है
    3. संसद के पास निर्वाचन-क्षेत्रों के परिसीमन सम्बन्धी कानून बनाने की शक्ति है
    4. भारत के उच्चतम न्यायालय को निर्वाचन-क्षेत्रों के परिसीमन सम्बन्धी कानून की वैधता की सांकक्षा करने का प्राधिकार है।
सही विकल्प: D

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.