मुख्य पृष्ठ » आधुनिक भारत » ब्रिटिश शासन का सामाजिक, आर्थिक एवं राजनितिक प्रभाव » प्रश्न
  1. 1793ई. के चिरस्थायी बन्दोबस्त के निम्न लक्षणों में से कौन-सा/से सही है/हैं?
    1. चिरस्थायी बन्दोबस्त ने भू-स्वामित्व अधिकार कृषकों में निहित किया।
    2.चिरस्थायी बन्दोबस्त ने भू-स्वामित्व अधिकार जमींदारों में निहित किया
    3.जमींदारों को एक विशिष्ट तिथि तक लगान की एक निर्धारित रकम जमा करनी होती थी।
    4.चिरस्थायी बन्दोबस्त से जमींदारों को काफी लाभ हुआ जबकि कृषकों को नुकसान हुआ।
    नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
    1. केवल 1
    2. 2 और 3
    3. केवल 4
    4. 1,2 और 3
सही विकल्प: B

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.