मुख्य पृष्ठ » आधुनिक भारत » ब्रिटिश शासन का सामाजिक, आर्थिक एवं राजनितिक प्रभाव » प्रश्न
  1. बंगाल में स्थायी बन्दोबस्त को कार्यकरण के विषय में निम्नलिखित में से कौन - सा / से कथन सही है / हैं ?
    1.पारम्परिक जमींदारों ने अपनी भूमि खो दी ।
    2.जमींदारों द्वारा भू - राजस्व अदा न कर पाने का कारण यह था । कि रैयत द्वारा राजस्व अदायगी में चूक होती थी।
    3.कृषकों का एक नया समूह ' जोतदार प्रभावशाली हो गया था।
    4.कलेक्टर ने वैकल्पिक सत्ता - केन्द्र के रूप में जमींदारों को प्रतिस्थापित कर दिया था।
    1. केवल 1
    2. 1 और 4
    3. 2 और 3
    4. 1 , 2 और 3 '
सही विकल्प: C

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.