मुख्य पृष्ठ » रसायन विज्ञान » विलयन एवं पृष्ठ रसायन » प्रश्न
  1. कठोर जल के गुणधर्म के विषय में निम्न में से कौन-सा कथन सही है ?
    1. जल की अस्था कठोरता, उसमें उपस्थित विलेय मैग्नीशियम और कैल्सियम हाइड्रोजन कार्बोनेट के कारण होती है।
    2. जल की अस्थायी कठोरता, उबालने से समाप्त की जा सकती है।
    3. जल की अस्थायी कठोरता दूर करने के लिए कालग्न विधि का प्रयोग किया जाता है।
    4. जल की स्थायी कठोरता क्लार्क विधि के द्वारा दूर की जाती है।
    नीचे दिए गए कूट को प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए
    1. 1 और 2
    2. 1, 2 और 3
    3. 3 और 4
    4. केवल 2
सही विकल्प: B

NA



एडमिन के अप्रूवल के बाद आपका कमेंट दिखाया जायेगा.